मुख्य प्रबंधक ने किया उद्घाटन
देवघर : अब बीएसएनएल कार्यालय में भी लोग आधार कार्ड बनवा सकेंगे. साथ ही बीएसएनएल ने फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सेवा शुरू कर दी है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य प्रबंधक केके ठाकुर ने विधिवत फीता काट कर किया. मुख्य प्रबंधक ने बताया कि लोगों को बीएसएनएल की ओर से सेवा करने व लोगों की कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए इसे प्रारंभ किया गया है.
पूरे राज्य में देवघर को लेकर 16 जगहों पर यह सेवा शुरू की जा चुकी है. आधार कार्ड के संबंध में बताया कि नया आधार बनाना पूरी तरह से नि:शुल्क होगा. वहीं आधार अपडेशन के लिए 50 रुपये देने होंगे. वहीं आधार बनाने के बाद प्रिंट आउट के लिए 30 रुपये चुकाने होंगे.
दो हजार रुपये में दिया जायेगा कनेक्शन
मुख्य प्रबंधक ने कहा कि यह सेवा अबतक राज्य के छह जिलों में शुरू कर दी गयी है. देवघर में बीएसएनएल के साथ दो कंपनी का करार है. पहला आदित्य केबल ट्रेडिंग व दूसरा स्टाइलिंग प्रोडेक्ट झौंसागढ़ी के साथ करार हुआ है. कंपनी के साथ राजस्व का प्रोफिट शेयर का पार्टनरशिप तय है. वहीं आदित्य केबल के सौरभ कुमार ने इसके प्लान व स्पीड के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसका कनेक्शन स्टॉल करने के लिए कस्टमर को कम से कम दो हजार रुपये देने होंगे. इससे लोगों को कई तरह की सुविधा मिलेगी. मौके पर महाप्रबंधक बीएन सिंह, टीडीएम दुमका केके सिंह, एसडीइ राकेश कुमार, डीइटी शशांक रजक आदि मौजूद थे.