देवघर: एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन में अपने बैंक अकाउंट से रुपया निकासी कर लौट रही साकेत विहार मुहल्ला निवासी एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने पर्स छिनतई कर ली. घटना के बाद बाइक सवार तेज गति में भाग निकला.
घटना को लेकर पुष्पा कुमारी ने नगर थाने में शिकायत दी है. जिक्र है कि दोपहर में करीब एक बजे पुष्पा ने अपने एसबीआइ बैंक खाते से आठ हजार रुपये की निकासी की और पर्स में रखा.
उसके पर्स में पूर्व से आधार कार्ड व पासबुक सहित अन्य कागजात था. बैंक से निकल कर वह रिक्शा पर सवार हुई और घर जाने लगी. इसी क्रम में ब्लू रंग की बाइक पर सवार होकर एक युवक पीछे से आया. रिक्शा के पास बाइक को धीमा किया और पुष्पा के हाथ से रुपयों से भरा पर्स छिनतई कर भाग निकला. घटना के बाद वह चिल्लाने लगी. बावजूद कोई मदद में आगे नहीं आया. तुरंत पुष्पा देवी नगर थाना पहुंची. इस संबंध में शिकायत दी. नगर थाने के ओडी पुलिस अधिकारी महिला को लेकर घटनास्थल पहुंचे. बावजूद कुछ पता नहीं चल पाया. इस संबंध में थाने में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.