देवघर : बच्चा चोरी की अफवाह में जिले में कहीं मॉब लीचिंग की घटनाएं नहीं हो, इसके लिए एसपी ने थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है. थाना प्रभारियों को एसपी ने शीघ्र आम जनता, बुद्धिजीवियों, जन प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों व शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक करने को कहा है.
इस बैठक के जरिये अफवाह नहीं फैलाने व अफवाह से बचने की अपील की जायेगी. ऐसे अफवाह फैलाने व दुष्प्रचार करने वाले के संबंध में थाने द्वारा सूचना संग्रह करने को कहा गया है. मॉब लीचिंग से संबंधित कानून व सजा के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को कहा गया है. इसके अलावा लोगों से साथ में परिचय पत्र रखने की अपील की गयी है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार व हाट में पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साेशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले ग्रुप को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों से मामले में एक सप्ताह के अंदर यहकार्रवाई आरंभ करने को कहा गया है.