11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की मौत के बाद आइसीयू में तोड़फोड़, मारपीट

मेधा सेवा सदन में परिजनों ने किया हंगामा, दो स्टॉफ के साथ मारपीट का आरोप बाराडीह तपोवन निवासी रंजीत दास की मौत के बाद आक्रोशित हुए थे परिजन देवघर : कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. आइसीयू के अंदर तोड़फोड़ की. आरोप है कि […]

मेधा सेवा सदन में परिजनों ने किया हंगामा, दो स्टॉफ के साथ मारपीट का आरोप

बाराडीह तपोवन निवासी रंजीत दास की मौत के बाद आक्रोशित हुए थे परिजन
देवघर : कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. आइसीयू के अंदर तोड़फोड़ की. आरोप है कि परिजनों ने सेवा सदन के स्टॉफ हिमांशु व छोटेलाल के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
सांस लेने में हो रही थी परेशानी: जानकारी के अनुसार, बाराडीह तपोवन निवासी रंजीत दास (42) की तड़के करीब तीन बजे तबीयत खराब हो गयी. रंजीत को करीब 4:30 बजे इलाज के लिए मेधा सेवा सदन लाया गया. पेट दर्द व सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद उसे आइसीयू में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, रंजीत को बचाने की काफी कोशिश की गयी. पर दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि मौके पर मौजूद एक कर्मी ने रंजीत को समय पर नहीं देखा. इसके बाद परिजन आइसीयू में तोड़फोड़ करने लगे. रंजीत का एक भाई लखन, डॉ संजय के छोटे भाई डॉ अंजय प्रवीण का स्टाफ है. लखन ही रंजीत अस्पताल लेकर आया था.
पहुंचे कई पुलिस अधिकारी : घटना की सूचना पाकर सदर इंस्पेक्टर तरुण कुमार सहित नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर, एसआइ विनय कुमार यादव, एएसआइ अरविंद कुमार, चंदन कुमार, एसके वाजपेयी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. किसी तरह परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. इस बीच परिजनों के बुलावे पर जिप सदस्य के पति सुधीर दास, पूर्व जिप सदस्य भूतनाथ यादव, दिलीप ठाकुर आये और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला समाप्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें