11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पताल 20 के बाद कराये जायेंगे बंद

डॉ मनीष के साथ मारपीट करनेवाले अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग देवघर : जीवक हड्डी एवं ट्रामा सेंटर के डॉ मनीष कुमार के साथ मारपीट के विरोध में हड़ताल पर गये निजी अस्पताल और नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने मंगलवार दिन के करीब एक बजे के बाद मरीजों का इलाज शुरू कर दिया. […]

डॉ मनीष के साथ मारपीट करनेवाले अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

देवघर : जीवक हड्डी एवं ट्रामा सेंटर के डॉ मनीष कुमार के साथ मारपीट के विरोध में हड़ताल पर गये निजी अस्पताल और नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने मंगलवार दिन के करीब एक बजे के बाद मरीजों का इलाज शुरू कर दिया. आइएमए देवघर ने घटना के विरोध में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी.
आइएमए देवघर के सदस्यों ने उपायुक्त के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया. डॉक्टरों ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तो वे फिर से हड़ताल करेंगे. आइएमए देवघर के सचिव डॉ गौरी शंकर ने बताया, डॉक्टरों में आक्रोश है. मामले को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी नरेंद्र सिंह तथा एसडीओ विशाल सागर के साथ बैठक की गयी. इसमें एक सप्ताह के लिए हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अन्य आरोपित की जल्द गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. डॉक्टरों की सुरक्षा की भी मांग की गयी है.
कमियां दूर करें निजी अस्पताल : समाहरणालय में हुई बैठक में उपायुक्त ने डॉक्टरों की सुरक्षा का भरोसा दिया. इसके अलावा कहा गया कि निजी अस्पतालों व क्लिनिक में भी कुछ कमियां हैं. सूचना मिली है कि कई क्लिनिक, नर्सिंग होम व डॉयग्नोस्टिक सेंटर अनरजिस्टर्ड हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत नहीं है, वहां आधारभूत संरचना भी उपलब्ध नहीं है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अखबार में नोटिस के माध्यम से 20 सितंबर तक की मोहलत दी जायेगी.
इस अवधि में जितने भी अनरजिस्टर्ड और रजिस्टर्ड क्लिनिक व अस्पताल हैं, आवश्यक संसाधन की व्यवस्था कर लें. तय अवधि तक व्यवस्था नहीं करने पर इन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. क्लिनिक को बंद कराने की कार्रवाई भी की जायेगी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के अलावा आइएमए अध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद, डॉ मंजू बैंकर, डॉ एनसी गांधी, डॉ राजीव रंजन, डॉ गोपाल जी शरण समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें