11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर में बस से कुचलकर बालक कांवरिया की मौत, किया सड़क जाम

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तमकुईराज गांव का रहनेवाला था मृतक देवघर से पूजा कर सभी जा रहे थे बासुकिनाथ बसडीहा में सड़क पार करने के दौरान डिग्गी बस ने कुचला दुर्घटना मोहनपुर :देवघर-दुमका मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के पास सोमवार की शाम को बस से कुचलकर 14 वर्षीय […]

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तमकुईराज गांव का रहनेवाला था मृतक

देवघर से पूजा कर सभी जा रहे थे बासुकिनाथ

बसडीहा में सड़क पार करने के दौरान डिग्गी बस ने कुचला दुर्घटना

मोहनपुर :देवघर-दुमका मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के पास सोमवार की शाम को बस से कुचलकर 14 वर्षीय बालक कांवरिया की मौत गयी. मृतक का नाम सिकंदर कुमार यादव है, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तमकुईराज गांव का रहनेवाला था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से 88 कांवरियों से भरी बस देवघर से बासुकिनाथ जा रही थी.

इस क्रम में बसडीहा के पास बस रोककर यात्री शेड में सभी लोग खाना बना रहे थे. इस दौरान सिकंदर अपनी माँ के साथकुछ सामान खरीदने के लिए सड़क पार कर रहा था. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही डिग्गी बस की चपेट में आ गया तथा पिछले चक्के से सिकंदर का सिर कुचल गया. इससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित कांवरियों ने बीच सड़क पर बस खड़ा कर मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया.

जाम की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एसआइ राजीव कुमार सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत से समझा-बुझाकर मुआवजा का भरोसा देकर जाम हटाया. इधर, जाम की वजह से दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर दूरी तक वाहनों की कतार लग गयी थी. जिसमें हजारों लोग फंसे रहे.

कुंडा पुलिस ने जब्त किया बस

घटना के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी की सूचना पर कुंडा पुलिस ने बस को जब्त किया है. इधर, मृतक बालक कांवरिया के पिता संजय यादव ने बताया कि उसके तीन पुत्र हैं. जिसमें एक दिव्यांग है. सिकंदर सबसे बड़ा था. वह पूरे परिवार के साथ यात्री बस से बाबाधाम आया था. पिता ने बताया कि इस घटना ने उसका पुत्र छीन लिया. अब वे अपने पुत्र का शव अपने गांव कैसे ले जायेंगे. न ही उनके पास पर्याप्त रुपये हैं. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें