13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथबाड़ी की जमीन की रजिस्ट्री की तैयारी !

देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा बाबा मंदिर के समीप नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण करने में हो रही देरी का फायदा जमीन कारोबारी उठाने की फिराक में है. देवघर में जमीन की रजिस्ट्री चालू होते ही अब नाथबाड़ी की जमीन की रजिस्ट्री कराने की तैयारी जमीन कारोबारी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार […]

देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा बाबा मंदिर के समीप नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण करने में हो रही देरी का फायदा जमीन कारोबारी उठाने की फिराक में है. देवघर में जमीन की रजिस्ट्री चालू होते ही अब नाथबाड़ी की जमीन की रजिस्ट्री कराने की तैयारी जमीन कारोबारी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार नाथबाड़ी में भू-खंड की खरीदारी करने वालों ने कोषागार से स्टांप पेपर की भी खरीदारी कर चुके हैं.

इस आधार पर सरकार को राजस्व देकर नाथाबाड़ी के भू-खंडों की रजिस्ट्री कराने की तैयारी चल रही है. इधर भू-अर्जन विभाग ने नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए देवघर सीओ से रिपोर्ट मांगा था. सीओ द्वारा नाथाड़ी की मापी कर रिपोर्ट भी सौंपी गयी है.

इसमें नाथबाड़ी की खाली पड़ी जमीन, दुकान व नाथ संप्रदाय के महंत की समाधि के भू-खंडों का दायरा शामिल है. लेकिन भू-अर्जन विभाग द्वारा रैयतों को नोटिस समेत अन्य अधिग्रहण प्रक्रिया में की जा रही देरी का फायदा जमीन कारोबारी उठाने के चक्कर में है. भू-अर्जन विभाग द्वारा अब तक नाथबाड़ी के रैयतों की पारिवारिक सूची भी नहीं मांगी है. जबकि दिसंबर 2013 में ही मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने नाथबाड़ी की जमीन को मंदिर के अन्य प्रशासनिक कार्यो के लिए अधिग्रहण करने का निर्णय लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें