देवघर : यौन उत्पीड़न के आरोपित विधायक प्रदीप यादव की स्वास्थ्य जांच कराने के लिए देवघर सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा सिविल सर्जन सहित सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र लिखा गया है. जेल प्रशासन द्वारा दोनों जगह पत्र रिसिव करा दिया गया है. जेल प्रशासन ने विधायक की स्वास्थ्य जांच मेडिकल बोर्ड से कराने का आग्रह किया है.
शुक्रवार को सिविल सर्जन व सदर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा विधायक की स्वास्थ्य जांच कराने के लिए बोर्ड गठित नहीं की जा सकी. संभावना है कि शनिवार को विधायक के स्वास्थ्य जांच के लिए बोर्ड गठित कर सेंट्रल जेल भेजा जायेगा. उधर, जेल में विधायक की दिनचर्या सामान्य रही. सुबह में उन्होंने फल खाया. दोपहर में जेल में बनी रोटी, कद्दू की सब्जी व आलू भुजिया खाया. फिर रात में रोटी-सब्जी खायी.