देवघर : वित्तीय वर्ष 2018-19 में धान व मक्का की फसलों का बीमा कराने वाले किसानों को अब तक फसल बीमा का पैसा नहीं मिल पाया है. किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देवघर के किसानों ने धान व मक्का की फसलों का बीमा कराया था. पिछले वर्ष सुखाड़ की वजह से खेती नहीं हो पायी व देवघर को सुखाड़ घोषित किया गया.
किसानों की फसलों का बीमा मुफ्त में कराया गया था. अब खरीफ फसलों की खेती तेेज हो गयी है, ऐसी परिस्थिति में किसानों को फसल बीमा की क्षतिपूर्ति का लाभ नहीं मिला, तो उन्हें कर्ज लेना भी पड़ सकता है. वैसे सहकारिता विभाग के सहयोग समितियों के रजिस्ट्रार ने 26 मार्च 2019 को ही एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर पीएम फसल बीमा योजना 2018-19 की क्षतिपूर्ति की राशि किसानों के बैंक खाते में आरटीजीएस के जरिये एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया था, लेकिन रजिस्ट्रार के निर्देश के तीन माह बीतने के बावजूद फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में नहीं आया है.