देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी में प्रधान डाकघर भी जुट गया है. इस साल प्रधान डाकघर की ओर से स्टॉल लगाकर गंगाजल बेचा जायेगा. स्टॉल में गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि जगहों के गंगाजल बोतल में उपलब्ध होंगे.
यह जानकारी पोस्टमास्टर मनोज साह ने दी. उन्होंने बताया कि तय रेट के अनुसार, गंगाजल 10 रुपये से 35 रुपये तक डिब्बे में बेचे जायेंगे. बता दें कि पिछले साल भी श्रावणी मेला के दौरान प्रधान डाकघर ने 40,000 रुपये का गंगाजल बेचा था.