देवघर: बिलासी टाउन स्थित जय शिव वाटिका देवघर जिला भाजपा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्य्यक्ष संजीव जजवाड़े ने की. पांच जून से जिले में जन-जागरण के निमित्त विधानसभा भंग करने की मांग, बिजली, पेयजल संकट, भ्रष्टाचार व गिरती हुई कानून व्यवस्था को लेकर व्यापक रूप से अभियान के रूप में दीवार लेखन की शुरुआत होगी, जो 30 जून तक चलेगा.
इन्हीं मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर भाजपा के वरीय नेता सुनील सोरेन ने कहा कि महामहिम राज्यपाल को झारखंड विधानसभा भंग करने की अनुशंसा करनी चाहिए लेकिन केंद्र सरकार के इशारे पर राज्यपाल विधानसभा को निलंबित रखे हैं इस कारण विधायकों की खरीद-फरोख्त का बाजार खुल गया है. जबकि कोई बड़ा दल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है. इसलिए अविलंब विधानसभा भंग हो और नया जनादेश लेना चाहिए.
पूर्व विधायक राज पलिवार ने कहा कि जब-जब कांग्रेस आयी है, महंगाई लायी है. जिलाध्यक्ष श्री जजवाड़े ने कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार व गिरती कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार है. इस अवसर पर जनजागरण को सफल बनाने के लिए सभी प़्रखंडों में प्रभारियों का मनोनयन कर दिया गया.
प्रखंड प्रभारी मनोनीत
देवघर नगर-कन्हैया झा, मोहनपुर प्रखंड-जगन्नाथ यादव, देवघर प्रखंड-नारायण दास, जसीडीह नगर-दमयंति देवी, देवीपुर-मनोज राय, सारवां- सुनीता सिंह, सोनारायठाढ़ी-संतोष उपाध्याय, दिवाकर गुप्ता, सारठ-रवि तिवारी, पालोजोरी-रविंद्र रुज, करौं – सचिन राय, मारगोमुंडा-बिनू यादव, मधुपुर नगर-संजय तिवारी, मधुपुर प्रखंड-अधीरचंद्र भैया बनाये गये हैं.
ये भी थे शामिल
संतोष उपाध्याय, गणोश राय, भोपाल सिंह, मनीष केशरी, रीता चौरसिया, साहअर्रफ इकबाल, अनूप सिन्हा, विश्वनाथ राउत, रोहित राय, राकेश रंजन बुलबुल, समीद अंसारी, ओम प्रकाश, विद्याधर दास, बमशंकर दुबे, अमित शुक्ला, आदि शामिल थे. बैठक में जसीडीह में दो छात्रओं रेप व हत्याकांड को लेकर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.