13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर ट्रांसफॉर्मर जला, आधे शहर में रोटेशन पर बिजली

डाबरग्राम दो नंबर फीडर क्षेत्र में बिजली की कमी से होगी परेशानी देवघर : डाबरग्राम पावर सब स्टेशन में स्थापित 10 एमवीए का एक पावर ट्रांसफाॅर्मर तेल रिसाव के बाद जल गया. इससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण डाबरग्राम दो नंबर फीडर अंतर्गत शहरी क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में […]

डाबरग्राम दो नंबर फीडर क्षेत्र में बिजली की कमी से होगी परेशानी

देवघर : डाबरग्राम पावर सब स्टेशन में स्थापित 10 एमवीए का एक पावर ट्रांसफाॅर्मर तेल रिसाव के बाद जल गया. इससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण डाबरग्राम दो नंबर फीडर अंतर्गत शहरी क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में पिकआवर में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जायेगी.
हालांकि सूचना मिलते ही आनन-फानन में विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी विभागीय कर्मियों के साथ डाबरग्राम पहुंचे. घंटों जांच-पड़ताल के बाद जब मरम्मत की कोई गुंजाइश शेष नहीं रही, तब वरीय पदाधिकारियों ने तत्काल दूसरे अन्य 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर के जरिये चल रहे फीडरों पर प्रभावित इलाके की बिजली को ट्रांसफर करने का प्रयास किया. कुछ इलाकों में आज कर भी दिया गया, मगर कुछ मुहल्लों में कल किया जायेगा.
हालांकि पांच एमवीए का एक पावर ट्रांसफार्मर पावर सब स्टेशन में रिजर्व के तौर पर रखा हुआ है, मगर उस पर जले हुए पावर का लोड देने में विभागीय पदाधिकारी घबरा रहे हैं. दरअसल, यह ट्रांसफार्मर श्रावणी मेला के दौरान किसी भी बड़े संकट से पार पाने में सहायक साबित हो सकता है. जबकि 10 एमवीए के नये पावर ट्रांसफार्मर के लिए शनिवार को विभाग की अोर से आर्डर प्लेस किया जाना है.
कौन-कौन मुहल्ला होगा प्रभावित : पावर ट्रांसफार्मर के जल जाने से डाबरग्राम दो नंबर फीडर अंतर्गत बंपास टाउन, कास्टर टाउन, बाजला चौक से स्टेशन रोड, नेताजी रोड, भगवान टॉकीज इलाके के मुहल्लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी. पिक आवर (खासकर शाम के छह बजे से रात 10 बजे के बीच) में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जायेगी.
कहते हैं अधीक्षण अभियंता
डाबरग्राम पावर स्टेशन परिसर में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर में अचानक से गैस फोब कर जाने से तेल रिसाव शुरू हो गया. इसमें किसी प्रकार की टेक्नीकल गलती नहीं है. अत्यधिक लोड की वजह से ऐसा हो सकता है. नये ट्रांसफार्मर मंगवाने व इंस्टॉल करने में सात-आठ दिन का समय लग सकता है. फिलहाल कुछ मुहल्लों में पिकआवर में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति होगी. इससे ज्यादा परेशानी की बात नहीं है.
– शुभंकर झा, इएसई, विद्युत सर्किल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें