देवघर : राज्य सरकार ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर पथ निर्माण विभाग से संताल परगना में देवघर, दुमका व गोड्डा जिले में कुल 20 सड़कों की स्वीकृति दी है. इसमें तीसरे फेज में सौ करोड़ का देवघर शहर स्थित जमुनाजोर नाला व सड़क समेत मारगोमुंडा से नोनियाद टू गिरिडीह रोड है. यह बाइपास रोड बनेगी. इस सड़क के निर्माण होने पर देवघर से धनबाद की दूरी सवा घंटे हो जायेगी.
बाइपास सड़कों में मधुपुर से पत्थलचपटी से कलजोर तक फुलची व डिंडकोली से गौरीपुर तक बाइपास सड़क है, इसकी कुल लंबाई आठ किमी होगी. इसके अलावा वर्षों से मांग की जाने वाली मारगोमुंडा से करौं भाया कोलडीह, करौं से मधुपुर भाया मदनकट्टा जोरामो, लालगढ़ से बसकूपी भाया नवाब मोड़ बुढ़ही, जयपुर मोड़ से झिल्लीघाट भाया जोगिया, सोनारायठाढ़ी में असुरबंधा से हिराकुरा भाया नकटी मोड़ से पोखरिया भाया बड़जोरा व कुशमाहा से माहपुर हटिया भाया रायकुंड व बुढ़ई से कटघरी व बेलकुकराहा मंडरो घाट की स्वीकृति दी गयी है.
गोड्डा जिले में गांधग्राम से कोरका से बिशाला भाया कोरका लोहटनपकरिया, पथरा से लठीबारी होते हुए मचनी- नुनबट्टा रघुनाथपुर, पोड़ेयाहाट में अगिया मोड़ से परगोडीह व चांदन से समधा भाया अमदंड व दोमुही से लोबनाबांध रमला सैदापुर की महत्वपूर्ण सड़क है. दुमका जिले में सरैयाहाट से गादीझोपा बिहार सीमा बंदरी-पड़ुआ मोड़, धोनी मोड़ से पांडेश्वरनाथ वाया सोमेश्वरनाथ, पीडब्लूडी रोड मचकोल मोड़ से जरमुंडी वाया बेलदाहा-बेलवाड़ा व कुरुमटांड़ से सरवाधाम भाया केंदुआ है.
सांसद डॉ निशिकांत ने बताया कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन सड़कों की सूची मांग थी, जिसकी अनुशंसा मेरे द्वारा किये जाने के बाद विशेष रूप से स्वीकृति दी गयी है. जल्द ही इन सड़कों का टेंडर निकलेगा व काम चालू होगा.