मधुपुर: नगर पर्षद सभागार में बुधवार को पर्षद अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. लालगढ़ तालाब में छठ घाट निर्माण पर भी सहमति बनी.
बरसात को ध्यान में रखते हुए ब्लीचिंग पाउडर व चूना खरीदने का निर्णय लिया गया. होटल, हॉस्टल, नर्सिग होम, मैरेज हॉल, बैंक आदि से नगर विकास से अनुरूप टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया. सभी 22 वार्ड में 7-7 सुलभ शौचालय बनाने पर चर्चा हुआ.
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, जेई दिलीप यादव, वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन, पुष्पलता शर्मा, रेणु देवी, मंजू देवी, दौलती देवी, सोमा नंदी, राजु सिन्हा, निताई सोरेन, रवि रवानी, अजीत यादव, नौशाद खान, फैयजा नूर, मुख्तार अहमद, मलका अंजुम, शबनम प्रवीन, सीता देवी आदि वार्ड पार्षद थे.