नगर आयुक्त ने टैंकर से पानी मुहैया कराने का दिया निर्देश
Advertisement
जोन वन में बढ़ेगा जल संकट
नगर आयुक्त ने टैंकर से पानी मुहैया कराने का दिया निर्देश बालू खनन बन रही गिरते जलस्तर की वजह देवघर : शहर का लाइफ लाइन माने जानेवाले डढ़वा नदी में पानी ठहर नहीं रहा है. इससे डढ़वा नदी का कूप सूख गया है. इसका असर जोन वन में सप्लाइ वाटर पर पड़ रहा है. लोगों […]
बालू खनन बन रही गिरते जलस्तर की वजह
देवघर : शहर का लाइफ लाइन माने जानेवाले डढ़वा नदी में पानी ठहर नहीं रहा है. इससे डढ़वा नदी का कूप सूख गया है. इसका असर जोन वन में सप्लाइ वाटर पर पड़ रहा है. लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी कनेक्शन लेकर पछता रहे हैं. हालांकि, निगम आवेदन मिलते ही टैंकर से पानी की व्यवस्था कर दे रहा है.
लेकिन, जलापूर्ति अब भी समस्या बनी हुई है. नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शहर में पानी समस्या कुछ मुहल्लों में है. खासकर जोन वन क्षेत्र में है. इसका मुख्य कारण डढ़वा नदी में पानी नहीं है. डढ़वा नदी से बालू के अवैध उठाव से पानी जमीन के अंदर नहीं जा पा रहा है. इससे डढ़वा नदी का कूप सब सूख गया है. वहां से पर्याप्त संख्या में पानी नहीं मिल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement