देवघर: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वीणा मिश्र की अदालत में जसीडीह थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव निवासी शंकर पंडित ने पीसीआर दर्ज कराया है. इसमें महिला थाना प्रभारी विक्टोरियल टोप्पो, वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ऋषिकेश वर्मा, स्कूल के शिक्षक राजेंद्र गोस्वामी व कर्मचारी सुनीता देव्या को आरोपित किया है.
दाखिल मुकदमा में कहा गया है कि परिवादी के भाई महेश पंडित की हत्या हो गयी थी जिसमें एफआइआर दर्ज हुआ था. इसमें सुनीता देव्या ने पहले मृतक की पत्नी होने का दावा किया था. बाद में वह अपने बयान से मुकर गयी. विधवा स्कूल में काम करने लगी तो एक मुकदमा फिर से शंकर पंडित पर कर दी. दाखिल मामले की जांच के लिए पुलिस शंकर पंडित के घर पहुंची तो वह घर पर नहीं था.
पुलिस ने उनकी पत्नी को कहा कि थाना बुलाया गया है. परिवादी थाना पहुंचा तो आरोपित वहां पूर्व से मौजूद थे और सादा कागज पर हस्ताक्षर करा दिया. यह भी कहा है कि जेब से 1700 रुपये छीन लिये. इस केस को पंजीकृत कर एसडीजेएम देवघर अजय कुमार सिंह की अदालत में भेज दिया गया है.