जसीडीह: संताल परगना में नक्सलवाद बड़ी चुनौती है. इसमें संथाल परगना क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट कारगर साबित होगी. इसमें हत्या से संबंधित वैज्ञानिक पद्धति का ज्ञान पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया जाता है.
उक्त बातें डीआइजी प्रिया दुबे ने बुधवार को जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के ऑडोरियम में आयोजित संथाल परगना क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि इस मीट में कंप्यूटर की जानकारी, आदर्श केस डायरी लिखना, एवं कानून की सही जानकारी, किसी समस्या का सामधान आदि के बारे में जानकारी दी जाती है. डीआइजी ने कहा कि हमारे पुलिस पदाधिकारी वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल करते हुए निष्पक्ष भाव से मामलों का निष्पादन करें तथा पदाधिकारियों को कानून के बारे में हर प्रकार की जानकारी हो इसके लिए प्रत्येक वर्ष पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जाता है.
पुलिस ड्यूटी मीट में चुने हुए पदाधिकरी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करते हैं. इस प्रकार के कार्यक्रम से पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया जाता है. उन्हें हर प्रकार की जानकारी मिलने से निश्चित ही नक्सल समस्या का समाधान होगा. उन्होंने पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों से कहा कि सच्ची प्रतिस्पर्धा के साथ परीक्षा में भाग लें.
यही मेरी शुभकामना है. वहीं देवघर एसपी राकेश बसंल ने पुलिस ड्यूटी मीट की चर्चा कर कहा कि जो भी कुछ सीखें उसे निश्चित रूप से बेहतर करने व दिखाने का प्रयास करें. रांची से आये सत्येंद्र सिंह (परीक्षक सह सहायक निदेशक राज्य विधि विज्ञान प्रयोग शाला) ने वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित अपराध व केस आदि के निष्पादन की जानकारी दी. मंच संचालन करते हुए सार्जेट मेजर नित्यानंद पाठक ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया. इस अवसर पर देवघर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, देवघर हेड क्वार्टर डीएसपी नवीन कुमार, एसडीपीओ मधुपुर बिरेंद्र कुमार चौधरी, गोड्डा एसडीपीओ राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, मदन मोहन प्रसाद, अरविंद उपाध्याय, रांची से आये परीक्षकों सहित काफी काफी संख्या में देवघर और संथाल परगना जिलों के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मी उपस्थित थे.