12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज सात दिनों में ही बदल दिये चार थानेदार

अचानक थाना प्रभारियों के बदले जाने से पुलिस महकमे में भी तरह-तरह की चर्चा पूछे जाने पर प्रभात खबर को एसपी ने बताया, प्रशासनिक दृष्टिकोण से बदले गये हैं थाना प्रभारी देवघर : इलाके में कोई अपराध भी नहीं हुआ और महज सात दिनों में ही जिले के चार थाना प्रभारी बदल दिये गये. थानेदारों […]

अचानक थाना प्रभारियों के बदले जाने से पुलिस महकमे में भी तरह-तरह की चर्चा

पूछे जाने पर प्रभात खबर को एसपी ने बताया, प्रशासनिक दृष्टिकोण से बदले गये हैं थाना प्रभारी
देवघर : इलाके में कोई अपराध भी नहीं हुआ और महज सात दिनों में ही जिले के चार थाना प्रभारी बदल दिये गये. थानेदारों के बदले जाने के पीछे का कारण तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से थाना प्रभारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है.
छह मार्च को एसपी ने आदेश निर्गत कर मोहनपुर थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव सहित मारगोमुंडा थाना प्रभारी कैलाश कुमार, रिखिया थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन व सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी हुसैन को हटा दिया. रिखिया थाना प्रभारी जैनुल सहित मारगोमुंडा थाना प्रभारी देवेंद्र व मोहनपुर थाना प्रभारी पिंकू की प्रतिनियुक्ति 26 फरवरी को हुई थी.
वहीं नया थाना बुढ़ेई के नये थाना प्रभारी के तौर पर निलंबन से मुक्त हुए चितरा के तत्कालीन थाना प्रभारी कैलाश कुमार की भी एक-दो दिन ही वहां प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बावजूद इतने कम समय में थाना प्रभारी को हटाकर दूसरी जगह प्रतिनियुक्ति करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. अल्प अवधि में ही बिना कारण अचानक थाना प्रभारियों के बदले जाने को लेकर पुलिस महकमे में भी तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. हालांकि इस मसले में कोई पुलिस पदाधिकारी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें