Advertisement
देवघर : 17 मंदिरों के गर्भ गृह में लगा एक साथ काम
देवघर : महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर की तैयारी तेज कर दी गयी है. मंदिर परिसर स्थित 22 मंदिर के गर्भ गृह में टूटे फूटे फर्श का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. सहायक प्रभारी सुनील तिवारी स्वयं मंदिर में हर दिन तीन से चार घंटे तक रह कर काम करा रहे हैं. मंदिर […]
देवघर : महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर की तैयारी तेज कर दी गयी है. मंदिर परिसर स्थित 22 मंदिर के गर्भ गृह में टूटे फूटे फर्श का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. सहायक प्रभारी सुनील तिवारी स्वयं मंदिर में हर दिन तीन से चार घंटे तक रह कर काम करा रहे हैं. मंदिर प्रशासन ने एक साथ 17 मंदिरों के गर्भ गृह में काम प्रारंभ करा दिया है.
अबतक तक तीन मंदिर महाकाल भैरव, सरस्वती मंदिर व सूर्यनारायण मंदिर का काम पूरा करा लिया है. मंदिरों के गर्भ गृह का हाल ठीक नहीं था. इसे ठीक कराने का निर्णय श्राइन बोर्ड के कार्यकारिणी की बैठक में ही लिया गया था. मंदिर प्रशासन का प्रयास है कि महाशिवरात्रि के पूर्व सारे काम पूरे कर लिये जाएं. सहायक प्रभारी सुनील तिवारी ने कहा कि मंदिर में मरम्मत कार्य चल रहा है. महाशिवरात्रि से पहले यह काम पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement