मधुपुर : रेलवे स्टेशन के टिकट खिड़की के पास यात्री का मोबाइल पॉकेटमारी करते लोगों ने रंगेहाथ मो आजाद नामक युवक को पकड़ा. पकडे गये चोर थाना क्षेत्र के पटवाबाद का रहने वाला बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के जमुई जिले अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह निवासी गणपति दास अपनी पत्नी व बहन समेत पूरे परिवार के साथ मधुपुर बहन की शादी तय करने के सिलसिले में आये हुए थे. बातचीत के बाद वे लोग सपरिवार स्टेशन पहुंचे और टिकट कटाने लगे.
इसी क्रम में मो आजाद ने गणपति दास का सैमसंग मोबाइल चोरी कर लिया. लोगों ने रंगेहाथ पकडने के बाद मो आजाद की जमकर पिटाई की व जीआरपी के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.