देवघर : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान नशाखुरानी के शिकार अज्ञात 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि उसे देवघर स्टेशन से आरपीएफ कर्मी एसडी यादव ने शुक्रवार शाम में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.
अस्पताल के डॉक्टर ने आशंका जतायी थी कि संभवत: वह नशाखुरानी का शिकार हो गया होगा. युवक के पास से वैसे कोई कागजात भी नहीं मिल सके, जिससे उसकी पहचान हो सके. अज्ञात युवक की मृत्यु शनिवार सुबह करीब छह बजे इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. इसके बाद डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.