देवघर: न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में दहेज हत्या के आरोपित पति सिकंदर यादव ने सरेंडर किया. बढ़ते पुलिस दबिश के चलते आरोपित ने मोहनपुर (कुंडा) थाना कांड संख्या 137/14 में सरेंडर किया जिसे जेल भेज दिया गया.
इन पर दहेज नहीं देने के चलते पत्नी बबीता देवी की हत्या कर देने का आरोप है. आरोपित कुंडा थाना के झारखंडी गांव का रहने वाला है.
इधर पुलिसिया गतिविधियों को देखते हुए आरोपित सिकंदर यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इस मुकदमा में सिकंदर यादव, किसन महतो, बिजली देवी, हीरालाल यादव, मुकेश यादव, प्रमोद यादव तथा अनिता देवी को नामजद आरोपित बनाया है और भादवि की धारा 304 बी, 34 लगायी गयी है. मृतका बबीता देवी के पिता फूलेश्वर यादव डुमरहार थाना मोहनपुर के रहने वाले हैं, 13 जून 2014 को यह घटना हुई जिसमें बबीता देवी की हत्या कर दी गयी थी.