11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : बेकाबू हाइड्रा ने आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

देवघर : ब्रेक फेल होने से कुंडा मोड़ पर हाइड्रा (जेएच 05 एजे 0811) बेकाबू हो गयी और सामने दो ऑटो समेत पुआल लदे वैन (जेएच 15 एल 8213), एक बाइक (जेएच 15 टी 5718), एक साइकिल व सामने चेकिंग कर रही यातायात पुलिस की जीप (जेएच 15 जी 0115) में धक्का मार दिया. इससे […]

देवघर : ब्रेक फेल होने से कुंडा मोड़ पर हाइड्रा (जेएच 05 एजे 0811) बेकाबू हो गयी और सामने दो ऑटो समेत पुआल लदे वैन (जेएच 15 एल 8213), एक बाइक (जेएच 15 टी 5718), एक साइकिल व सामने चेकिंग कर रही यातायात पुलिस की जीप (जेएच 15 जी 0115) में धक्का मार दिया. इससे दौरान बड़ा हादसा टल गया.

घटना सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई. घटना में चंद्रमंडीह निवासी कारु गोस्वामी, सुरेश गोस्वामी व महादेव गोस्वामी घायल हो गये. उक्त तीनों पुआल वैन लेकर चांदडीह गांव बहन के घर जा रहे थे. अगर हाइड्रा नहीं रुकती, तो उक्त पथ पर बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाने के एएसआइ अरविंद कुमार पहुंचे और बेकाबू हाइड्रा को जब्त कर लिया.

प्रत्यक्षदर्शी यातायात पुलिसकर्मियों के अनुसार हाइड्रा बैजनाथपुर से कुंडा की तरफ आ रही थी. चालक ने पुराना कुंडा थाने मोड़ पर सड़क के ढ़लान में ब्रेक लगाया तो नहीं लगा और सामने इन गाड़ियों को धक्का मारते आगे बढ़ गयी. वहीं सामने चेकिंग कर रहे यातायात पुलिसकर्मी सामने से किनारे भागे, तब उनलोगों का जान बच सकी. बावजूद यातायात पुलिस की जीप से भी हाइड्रा टकरा गयी.

घायल को अस्पताल के बाहर ही लगा दिया इंजेक्शन
चंद्रमनडीह निवासी सुरेश गोस्वामी हाइड्रा के नीचे आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उसका इलाज कर इंजेक्शन लगाने को कहा. जिसे प्रशिक्षण लेने आये कौशल विकास के छात्रों ने बाहर में ही इंजेक्शन लगा दिया और अल्ट्रासाउंड कराने भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें