देवघर: श्रावणी मेला में आये भक्तों के लिए फोटो व समय अंकित प्रवेश कार्ड का ट्रायल आज से प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिये मंदिर प्रबंधन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.
ट्रायल अब लगातार श्रावणी मेला तक चलता रहेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले पांच जुलाई को प्रबंधन बोर्ड की बैठक में इस सिस्टम को लागू करने के लिये अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
कार्ड को जारी करने के लिये मंदिर कार्यालय के प्रशासनिक भवन के अलावे शिवगंगा के निकट संस्कृत स्कूल में काउंटर बनाया गया है. मंदिर में प्रवेश करने के पूर्व भक्तों को काउंटर पर आकर फोटो खींचा कर पूरा नाम व पता अंकित करना होगा. वहीं उसके तुरंत बाद पहचान पत्र के तौर पर मंदिर में प्रवेश के लिये कार्ड दिया जायेगा. उसके उपरांत भक्त कार्ड में दिये समय के अनुसार मंदिर स्थित संस्कार मंडप जायेंगे. यहां पर प्रबंधन की ओर से भक्त के कार्ड का स्कैन कर जांच करने की व्यवस्था की गई है. स्कैनिंग के माध्यम से सही आदमी का पहचान होने पर उन्हें जलार्पण के लिये मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश के लिये कतार में भेज दिया जायेगा.