देवघर: मुंगेर के संग्रामपुर निवासी चावल व्यवसायी शिवनंदन साह से की गयी 1.25 लाख रुपये छिनतई कांड में नगर पुलिस ने एक आरोपित को दबोचा. पुलिस के अनुसार मामले के अप्राथमिक आरोपित के तौर पर गोड्डा के वार्ड नंबर-1 निवासी केशव झा को दबोचा गया. कांड के सूचक ने उसे देख कर पहचान भी की है. गिरफ्तारी के बाद केशव को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर आरोपित को पुलिस ने दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से एक फोन डायरी भी बरामद की है. उक्त फोन डायरी में आपराधिक मामलों में वांछित रहे सुनील दास, पंकज चौधरी समेत अन्य कई आरोपितों का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे कुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसने कई मामलों में संलिप्तता स्वीकारी है.
पूछताछ में पुलिस के सामने सुनील दास समेत अपने सात साथियों के नाम का भी खुलासा किया है. उसने बताया कि फोन पर संपर्क होने के बाद यहां आता था. कांड को अंजाम देकर फिर भाग जाता था. पुलिस उसके सभी साथियों के तलाश में जुटी है. बताते चलें कि 18 जून को पल्सर सवार दो युवकों ने शिवनंदन के हाथ से 1.25 लाख रुपया रखा झोला छिनतई कर फरार हो गया था. घटना के पूर्व वे बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप खाना खाकर निकल रहे थे. कुछ देर पूर्व ही एक्सिस बैंक में अपने खाते से शिवनंदन ने रुपये की निकासी की थी.