देवघर : अब सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी में ही चालान चिपका दिया जायेगा. यातायात विभाग ने गुरुवार से यह अभियान चलाया. इसका नेतृत्व यातायात डीएसपी अजय कुमार सिन्हा कर रहे थे. इस दौरान बैद्यनाथपुर, शहीद आश्रम रोड, झौंसागढ़ी, राय एंड कंपनी, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गयी.
बगैर किसी बहस के गाड़ी के शीशे में चालान चिपकाया गया. इसमें सरकारी गाड़ी को भी नहीं छोड़ा गया. राय एंड कंपनी के निकट खड़ी बिजली विभाग की गाड़ी पर भी चालान का कागज चिपका दिया. उन्हें भी यातायात कार्यालय जाकर जुर्माना भरना पड़ा. यातायात डीएसपी ने बताया कि गुरुवार को कुल 28 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी है.
वाहन चालकों से 5200 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसमें बिजली विभाग की गाड़ी भी शामिल है. इसके अलावा आठ वाहन चालकों को शुक्रवार तक का समय दिया गया है. इस अवधि में जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर अग्रतर कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया जायेगा. इसके बाद कोर्ट में राशि जमा करनी पड़ेगी. इससे अधिक परेशानी में पड़ेंगे.
डीएसपी ने कहा कि इससे जुर्माना वसूली के समय यातायात जाम नहीं होगा. विभाग को किसी से उलझने की नौबत नहीं आयेगी. जनता को भी परेशानी नहीं होगी.