13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा नायक की पूजा में दूर-दूर से उमड़े श्रद्धालु, विभिन्न प्रांतों से पहुंचे थे तेली साहु समाज के लोग

मधुपुर : करौं प्रखंड के गंजोबारी स्थित नायकधाम में आयोजित दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा पूजन उत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से पहुंचे तेली साहु समाज के लोगों व श्रद्धालुओं ने बाबा नायक की पूजा अर्चना की. बाबा नायक मानव सेवा ट्रस्ट के मुख्य नायक […]

मधुपुर : करौं प्रखंड के गंजोबारी स्थित नायकधाम में आयोजित दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा पूजन उत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से पहुंचे तेली साहु समाज के लोगों व श्रद्धालुओं ने बाबा नायक की पूजा अर्चना की.
बाबा नायक मानव सेवा ट्रस्ट के मुख्य नायक प्रसादी भगत ने सर्वप्रथम बाबा नायक की समाधि पर माला, फुल, धूप, दीप, आदि अर्पित किये व बाबा काे स्मरण किया. विभिन्न जगहों से आये तेली साहु समाज के भक्तों ने अपने कूल देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया. शाम में समाधि के चारों ओर दीप जलाकर संध्या आरती की गयी.
इस दौरान नायकधाम दीपों से जगमगा उठा. पूर्व सांसद सुरज मंडल बाबा नायक धाम ट्रस्ट कोलकाता के संस्थापक खीरू साव, हरदेव मंडल, रामलखन गुप्ता, रवि कुमार साह, अखिल भारती तेली साहु समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद कार्यक्रम में शामिल हुए. पूजा उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया व नायक धाम के विकास पर चर्चा हुई.
मौके पर ट्रस्ट के धनबाद जिला अध्यक्ष बलदेव महतो, जगत महतो, राजेद्र साह, चंद्र गुप्ता, उदय साव, दिलीप साव, लक्ष्मण मंडल, बीडीओ अमलजी, थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह, छोटन मंडल, मुरारी साह, रमेश कुमार साह, मुखिया सुबल मंडल, जितेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें