Advertisement
मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, गिरोह भीड़-भाड़ में बच्चों से कराता था चोरी
देवघर : रिखिया पुलिस ने रविवार को मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. थाना क्षेत्र के नवाडीह से पकड़े गये दो नाबालिग बच्चों की निशानदेही पर बैद्यनाथपुर से दो मास्टरमाइंड को पकड़ा है. पकड़े गये राजा साहा जो पश्चिम बंगाल के अलीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दूसरा विजय महतो बिहार के किशनगंज […]
देवघर : रिखिया पुलिस ने रविवार को मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. थाना क्षेत्र के नवाडीह से पकड़े गये दो नाबालिग बच्चों की निशानदेही पर बैद्यनाथपुर से दो मास्टरमाइंड को पकड़ा है. पकड़े गये राजा साहा जो पश्चिम बंगाल के अलीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दूसरा विजय महतो बिहार के किशनगंज थाना क्षेत्र के खड़ारा निवासी है.
तीसरा नाबालिग पश्चिम बंगाल के आसनसोल पांडेश्वर के हैं. चौथा नाबालिग साहेबगंज जिला का रहने वाला है. इनके पास पुलिस ने 15 झोला व तीन मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया. जबकि बाकी दोनों आरोपित को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि यह गिरोह देवघर में भाड़े के मकान में रहता था.
गिरोह में बच्चे सदस्य भीड़-भाड़ जगहों पर झोला से सब्जी खरीदने के बहाने जाते हैं व मोबाइल प्रयोग करने वालों के पास खड़े हो जाते थे. इसी दौरान उन्हें अपना शिकार बना लेते थे. किसी बच्चे के पकड़े जाने पर वहां मौजूद गिरोह के बड़े सदस्य उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले करने की बात कह भगा देते थे. देवघर शहर व आसपास के हाट बाजारों में यह गिरोह सक्रिय है.
गिरोह में बंगाल, बिहार, झारखंड व ओड़िशा के लोग हैं. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि भीड़ भाड़ जगहों में ऐसे गिरोह सक्रिय है आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement