Advertisement
बरदही में गाय पालन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले कृषि मंत्री, किसानों को आत्मनिर्भर बना रही सरकार
सारठ बाजार : प्रदेश में बीपीएल महिलाओं को 36 हजार गाय का वितरण किया जा चुका है. अगले एक वर्ष में 14 हजार गाय का वितरण किया जायेगा. उक्त बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बुधवार को सारठ के बरदही गांव में गव्य विकास द्वारा दिये जा रहे गाय पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही. कहा […]
सारठ बाजार : प्रदेश में बीपीएल महिलाओं को 36 हजार गाय का वितरण किया जा चुका है. अगले एक वर्ष में 14 हजार गाय का वितरण किया जायेगा. उक्त बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बुधवार को सारठ के बरदही गांव में गव्य विकास द्वारा दिये जा रहे गाय पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही. कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में महिलाओं व किसानों को अात्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल्द ही टमाटर, कटहल, लाह, फूल-फल आदि के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. सारठ विधानसभा क्षेत्र में उद्योग लगाया जायेगा ताकि युवाओं को काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. सारठ में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट व कोल्ड स्टोर बनने से दो हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी. मंत्री ने कहा कि अपने कार्यकाल में अभी तक 5 हजार करोड़ की योजनाओं का कार्य किया है. सिमरामोड़ से देवघरबाद, जमुआ कुडारो घाट में पुल, सिमरामोड़ से बारा पंसारी सड़क का शिलान्यास जल्द ही किया जायेगा.
डीडीओ संजीव रंजन ने कहा कि पथरड्डा पंचायत की 362 महिलाओं को गौ पालन के प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य विलो देवी, उपमुखिया राजेश यादव, नीलकंठ यादव, 20 सूत्री सदस्य संजय महरा, पूर्व मुखिया पलटन महरा, पिताम्बर पंडित, लक्ष्मण महरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमानंद ठाकुर, ललन महरा, अजीत यादव, रंजीत साह, दिलीप महरा, सिकंदर दास, सोहन विष्टू, निर्मल कुमार, प्रदीप यादव, शेखर कुमार, अर्जुन पंडित, लखन यादव, जयकांत यादव, अनिल यादव, दीपक सिंह, संजय तिवारी, फाल्गुनी महरा, सचिन दास आदि मौजूद थे. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत 68 बीपीएल महिलाओं के बीच गैस सिलेंडर व चूल्हा का वितरण किया.
मृतक के परिजनों से मिले, आर्थिक मदद की
सारठ बाजार. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के गंगटी के मृतक संतन यादव, महराजगंज गांव के मृतक धनराज और लोधरा गांव के मृतक प्रदीप राणा के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करायी. मालूम हो कि संतन यादव की 11 हजार वोल्ट विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी.
प्रदीप राणा की बिजली का काम करने के दौरान 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. वहीं धनराज की मौत गलत इलाज के कारण हो गयी थी. मंत्री ने बीडीओ साकेत सिन्हा सेे मोबाइल पर बात कर परिजनों को आवास, पेंशन व पारिवारिक लाभ देने का निर्देश दिया. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर मृतक के परिजनों को जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement