देवघरः बिजली संकट को लेकर रविवार को संताल परगना बंद बुलाया गया है. इस दौरान मधुपुर, साहिबगंज व पाकुड़ में रेल सेवा भी रोकी जायेगी. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बिजली की समस्या को लेकर बंद बुलाया है.
नगर निकाय के प्रतिनिधियों ने भी इसका समर्थन किया है. श्री दुबे ने कहा कि बिजली की कुव्यवस्था के खिलाफ हजारीबाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आंदोलन किया, तो उन्हें गलत तरीके से जेल भेज दिया गया. यह आम लोगों की समस्या है. दुमका में पावर ग्रिड की स्थापना 2013 सितंबर में ही होनी थी. कमीशनखोरी के चक्कर में ग्रिड तैयार नहीं हो पाया. एलएनटी कंपनी से विभागीय मंत्री द्वारा सात फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है. कंपनी के अधिकारी ने उन्हें इसकी जानकारी दी है. इस चक्कर में मामला अटका है. इसी तरह जसीडीह में ग्रिड का काम भी सरकार लटकाये हुए है.