Advertisement
देवघर विधानसभा में बनेंगी 40 ग्रामीण सड़कें
देवघर : राज्य संपोषित योजना के तहत देवघर विधानसभा में 40 ग्रामीण सड़कें बनेगी. देवघर विधायक नारायण दास ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को सड़कों की सूची सौंप दी है. इसमें देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड के 40 सड़कों का चयन कर अनुशंसा की गयी है. विधायक द्वारा सौंपी गयी सूची […]
देवघर : राज्य संपोषित योजना के तहत देवघर विधानसभा में 40 ग्रामीण सड़कें बनेगी. देवघर विधायक नारायण दास ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को सड़कों की सूची सौंप दी है. इसमें देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड के 40 सड़कों का चयन कर अनुशंसा की गयी है.
विधायक द्वारा सौंपी गयी सूची के अनुसार आरइओ के अभियंताओं द्वारा डीपीआर बनाने के लिए सड़कों का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है. इन सड़कों की स्वीकृति चालू वित्तीय वर्ष ही दी जानी है. कुल 40 सड़कों की लंबाई 100 किलोमीटर होगी. चयनित सड़कें पूरी तरह कच्ची है, इससे चार पहिया वाहन गांवों में नहीं घुस पाती है. कई सड़कें मुख्य सड़क से जोड़ेगी. इसमें देवघर प्रखंड के छह, मोहनपुर प्रखंड के 10 व देवीपुर प्रखंड का एक सड़क है.
इन सड़कों की हुई अनुशंसा
देवघर प्रखंड
हवाई अड्डा पथ बिघनी स्थान से कुरुमटांड व हरलाटांड होते हुए बेंगी तक
जसीडीह टाभाघाट मोड़ से डढ़वा नदी भाया सरसा मोड़ तक
दर्दमारा-जसीडीह भाया सरसा पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से कुशमाहा दुबे मंडप तक
चपरिया आरइओ पथ से बाबूडीह व दिघरिया राय टोलो होते हुए गोखुलडीह तक
जेठुटांड़ मुख्य पथ से तिलैया गांव होते हुए जेठुटांड़ तक
घठियारी से छवेलबिदया तक
मोहनपुर प्रखंड
खरगडीहा मुख्य पथ से आगेय गांव व चकरमा देवघर-दुमका रोड तक
प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल से दुधनियां गांव होते हुए हंसडीहा मुख्य पथ तक
जयपुर मोड़ से कृषि विवि बैजनडीह व बिहार सीमा तक
चिरधनियां कुंडा तपोवन मुख्य पथ से बलियाचौकी भाया कजिया तक
तीनसिमानी से पिपरामोड़ सलैया आरइओ पथ भाया त्रिघुना पथ
ताराबाद मध्य विद्यालय से रमानी टोला स्कूल होते हुए सिरसिया तक
बांक आरइओ पथ से गोरई गांव तक
अलकुई आरइओ पथ से दुधवाजोर होते हुए बंधुकुरुमटांड़ स्कूल तक
बरगच्छा मोड़ से बीचगढ़ा पंचायत भवन भाया नकटी महादेवा तक
सलगती से कल्होड़िया भाया पचरुखी तक
देवीपुर प्रखंड
खिरवातरी मुख्य पथ से भाया गिधैया गांव होते हुए सिरसिया तक
आखिर कब मिलेगा इन कमरतोड़ सड़कों से छुटकारा
चितरा : सारठ-चितरा मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. बारिश के दिनों में इन गड्ढों में जलजमाव के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को अंदाजा ही नहीं मिल पाता व दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इन सड़कों पर छोटे से लेकर बड़े वाहन तक हिचकोले खाकर गुजरते हैं. सड़कों की हालत यह है कि इस पर गुजरते ही पूरे बदन में दर्द उठ जाता है.
यही नहीं रीढ़ की हड्डियां भी सड़क पर चलने से चटकने लगती है. एक तरफ सरकार करोड़ों खर्च कर सड़कें बना रही है. दूसरी तरफ कुछ ही सालों में सड़कों का बुरा हाल हो जा रहा है. गांधी चौक, टेढ़ी चौक, एरिया ऑफिस, अांबेडकर चौक के समीप सड़क पर बड़ा गड्ढा बन हुआ है. इस सड़क पर चलने के नाम से ही लोग डर जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement