जसीडीह: जसीडीह बाजार से बुधवार को बजाज पल्सर मोटर साइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पंकज चौधरी ने जसीडीह थाने को दिया.
पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा ने बताया कि पंकज चौधरी बिहार के बौंसी थाना के बधवा ग्राम निवासी हैं और वर्तमान में देवघर के रामपुर मुहल्ला में रहते हैं. पंकज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि बजाज पल्सर मोटर साइकिल नंबर-जेएच-15 जी/ 1750 पर सवार होकर दो आदमी जसीडीह बाजार आया. इसके बाद एक दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ा कर नाश्ता करने के बाद मोटर साइकिल में भूलवश चाबी छोड़ कर स्टेशन की ओर गया.
कुछ समय बाद वापस आया तो देखा बजाज पल्सर मोटर साइकिल गायब है. पुलिस ने श्री चौधरी के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर मोटर साइकिल चोरी की घटना की छानबीन कर रही है.