देवघर : आसनसोल रेल मंडल क्षेत्र के लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के साथ मंडल समिति की बैठक मंगलवार को डीआरएम कार्यालय में हुई. इसमें रेलवे के सर्वांगीण विकास पर सांसदों से विमर्श किया गया तथा विकास में सहयोग की अपील की गयी. बैठक में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्टेशनों के विकास की कई योजनाओं को रखा, जिसकी रेल प्रशासन से सहमति बनी. सांसद डॉ निशिकांत ने बताया कि मधुपुर स्टेशन परिसर स्थित बंद पड़े लोको शेड को डेमू मेंटेनेंस शेड व वाशिंग पिट के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां ट्रेनों का मेंटेनेंस के साथ-साथ ट्रेनों की धुलाई व पानी भरने का काम किया जायेगा.
इसके लिए 75 से 100 करोड़ रुपये रेल प्रशासन की ओर से खर्च किये जायेंगे. इसके लिए डीआरएम ने निरीक्षण भी किया है. साथ ही सांसद ने बताया कि जसीडीह स्टेशन का नाम जय शिवडीह रखने का प्रस्ताव विधायक नारायण दास ने दिया था, जिसे बैठक में रखा गया जिसे लेकर रेलवे मंडल की ओर से भी मान लिया गया है. अब जसीडीह स्टेशन का नाम बदल कर जय शिवडीह होगा. सांसद ने कहा : जसीडीह स्टेशन में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य जारी है.
जसीडीह में दूसरे प्रवेश-द्वार के लिए जल्द शुरू होगा कार्य : जसीडीह स्टेशन का विस्तार के लिए दूसरा प्रवेश-द्वार बनाया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने रेलवे को 70 करोड़ रुपये दिये हैं.
जय शिवडीह हो सकता है…
रेल प्रशासन ने देवघर जिला प्रशासन से जमीन मांगी गयी है. जल्द ही जसीडीह में दूसरा प्रवेश-द्वार के लिए भी कार्य शुरू किया जायेगा. इससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कंट्रोल हो सकेगा.
मधुपुर में एक माह के अंदर एस्कलेटर सुविधा
मधुपुर स्टेशन पर एक माह के अंदर एस्कलेटर की शुरुआत हो जायेगी1 इसके लिए एस्कलेटर लगाने का काम पूरा हो चुका है. जसीडीह के साथ मधुपुर में भी वाइ-फाइ सेवा भी बहाल हो चुका है. एस्कलेटर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानी नहीं होगी.
विद्यासागर स्टेशन पर रुकेगी कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर
जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर ट्रेन जल्द ही विद्यासागर स्टेशन पर भी रुकेगी. इससे विद्यासागर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों व वहां उतरने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया है.
यह कार्य है प्रस्तावित-
मथुरापुर, बराबनी, मदनकट्टा, रजला, नरगंजो, सीतारामपुर, सिमुलतला, जसीडीह, जामताडा, लाहावन एवं मधुपुर स्टेशन पर रैंप सहित पैदल उपरी पुल का प्रावधान है.
पूर्व रेलवे के जीएम ने यात्री सुविधा के लिए किया आश्वस्त
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने बैठक में मौजूद सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित अन्य सांसदों को शाॅल व पौधा देकर स्वागत किया. जीएम ने सांसदों को यात्री सुविधा देने के प्रति आश्वस्त किया. वहीं आसनसोल डीआरएम पीके मिश्रा ने डीविजन क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्टेशनों में आर्ट गैलरी, आसनसोल-सियालदह इंटरसीटी एक्सप्रेस तथा मेमू ट्रेनों का अंदर से नवीनीकरण, आसनसोल, मधुपुर व जसीडीह में सीसीटीवी सर्विलांस प्रणाली लगाया जायेगा. इस अवसर पर सांसद प्रो डॉ मुमताज संघमित्रा, पशुपति नाथ सिंह, रवींद्र कुमार पांडेय, डॉ रवींद्र कुमार राय ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे कार्यों व यात्री सुख-सुविधा के साधनों में सुधार के लिए अपने मांग तथा प्रस्ताव दिये. बैठक में कोलकाता से प्रधान मुख्य अधिकारी तथा आरके वर्णवाल व सभी शाखा अधिकारी थे.
मधुपुर में बनेगा डेमू मेंटेनेंस शेड व वाशिंग पिट
मधुपुर : फ्री वाई-फाइ शुरू
जसीडीह: दूसरा प्रवेश-द्वार बनेगा
मदनकट्टा, शंकरपुर व मथुरापुर स्टेशन होंगे विकसित
सांसद ने बताया कि आसनसोल डिवीजन अंतर्गत मदनकट्टा, मथुरापुर व शंकरपुर स्टेशन काे विकसित किया जायेगा. रेलवे द्वारा 200 करोड़ रुपये की लागत से इन स्टेशनों का विकास कार्य किया जायेगा, ताकि आने वाले दिनों में यात्रियों को सुविधा मिल सके. इसके लिए बैठक में विचार-विमर्श किया गया है और रेलवे ने भी इस कार्य के लिए सहमति दी है.