देवघर : झारखंड स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी बुधवार को श्रावणी मेला में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने देवघर पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर है. देवघर को जल्द ही 15 से 20 विशेषज्ञ डॉक्टर मिलेंगे. देवघर में जल्द ही टेली मेडिसिन सेंटर खुलेगा. इसका फाइल पहुंच चुका है. बाबा के दर्शन के बाद ही फाइल पर साइन किया जायेगा. इसके बाद मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.
प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत प्रतिवर्ष 57 लाख परिवार को पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस किया जायेगा. इसमें 25 लाख परिवार को केंद्र सरकार तथा 32 लाख परिवार को राज्य सरकार की ओर से किया जायेगा. आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेल्थ की शुरुआत सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री ने झारखंड से ही करेंगे.
डॉक्टरों के जल्द बहाली के निर्देश : उन्होंने कहा कि झारखंड को लगभग दो हजार डॉक्टर की आवश्यकता है.
देवघर में खुलेगा…
फिलहाल 323 डॉक्टरों की बहाली हुई है, जिसे ट्रेनिग पर भेज जा रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है की एमबीबीएस के सर्टिफिकेट के अनुसार, वाक इन इंटरव्यू लेकर डॉक्टरों की आवश्यकता को पूर्ति करें वह उनकी अनुबंध पर बहाली करें. जिसे एनआरएचएम के तहत 95 हजार रुपए वेतन के रूप में दिया जायेगा.
एम्स निर्माण से पहले 1200 नये डॉक्टर तैयार हो जायेंगे
स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था को लेकर भारत में पहला स्थान झारखंड को मिला है. टीबी में भी 95 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर प्रथम स्थान पर है. डायलिसिस की घोषणा पहले की गयी थी. जल्द ही देवघर में भी शुरूआत किया जायेगा. रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी की शुरूआत जल्द ही की जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में एम्स निर्माण होने तक 1200 डॉक्टर तैयार हो जायेंगे. इसके लिए राज्य में 8 मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है. इन कॉलेजों से निकलने वाले डॉक्टरों को तीन साल के लिए सरकारी अस्पतालों में योगदान देने को लेकर बॉड किया गया है. यदि इसके पहले छोड़कर जाते हैं तो उन्हें सरकार को 30 लाख देना पड़ेगा. मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम, सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, रीता राज, पंकज भदौरिया, विनय कुमार, अनूप बर्मा, समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता और स्वथ्यकर्मी मौजूद थे.
देवघर को जल्द मिलेंगे 15 से 20 डॉक्टर