28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिलाजोड़ी मंदिर अंधेरे में डूबा

देवघर : श्रावणी मेला की दो सोमवारी बीत गयी, मगर शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा. मेला क्षेत्र से सटे हरिलाजोड़ी मंदिर व आसपास के इलाके में सोमवारी के बाद मंगलवार को भी घंटों बिजली गुल रही. इस कारण उक्त गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ हरिलाजोड़ी मंदिर पहुंचने वाले कांवरिया व […]

देवघर : श्रावणी मेला की दो सोमवारी बीत गयी, मगर शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा. मेला क्षेत्र से सटे हरिलाजोड़ी मंदिर व आसपास के इलाके में सोमवारी के बाद मंगलवार को भी घंटों बिजली गुल रही. इस कारण उक्त गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ हरिलाजोड़ी मंदिर पहुंचने वाले कांवरिया व श्रद्धालुअों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, श्रावणी मेला के दौरान भुरभुरा मोड़ से लेकर रिखिया के बीच कांवरियों का जत्था जमा रहता है. मगर मंदिर व आसपास का इलाका पेड़-पौधों व जंगल से भरा है. ऐसे में रोशनी के अभाव में विषैले जीव-जंतुअों का खतरा बना रहता है. कुछ यही आलम मेला क्षेत्र के बैजनाथपुर फीडर सहित अन्य फीडर क्षेत्रों का भी है. जहां बिजली कटती ही रहती है अौर आम लोगों के साथ कांवरियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके कारण मेला की चमक फीकी पड़ती जा रही है.
जबकि जिला प्रशासन की अोर से डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने पहली सोमवारी के बाद बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिया. यदि किसी कारणवश शटडाउन लेने की भी आवश्यकता पड़ी, तो इस संदर्भ में 15-20 मिनट पहले उसकी सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को देनी है. ताकि बिजली कट होने के बाद उत्पन्न अंधेरे की समस्या से निबटने के लिए जेनेरेटर या अग्रेतर व्यवस्था की जा सके. ऐसा नहीं होने पर विभागीय पदाधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया जायेगा.
हरिहरबाड़ी क्षेत्र में तार टूटने से घंटों बाधित हुई आपूर्ति
शिवगंगा से सटे हरिहरबाड़ी मुहल्ले में मंगलवार की सुबह अचानक पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से बिजली का तार भी टूट गया. इसके कारण जहां कांवरियों से भरा अॉटो चपेट में आने से बच गया. वहीं दूसरी अोर मुहल्ला व आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति घंटो बाधित हो गयी. नतीजा मुहल्ले के लोगों ने फौरन बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में फोन कर घटना से अवगत कराया. सूचना पाते ही बैजनाथपुर पावर हाउस से बिजली विभाग की टीम हरिहर बाड़ी स्थित घटनास्थल पहुंची व मरम्मत शुरू की.
जहां घंटो मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी. हालांकि इस दौरान मुहल्लेवासियों को घंटो बिजली के बगैर रहना पड़ा. इससे पहले दूसरी सोमवारी को भी बैजनाथपुर फीडर में जंफर कटने से उपभोक्ताअों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. हालांकि आनन-फानन में विभागीय अभियंता व कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली फाल्ट ढूंढ़ कर जंफर मरम्मत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें