देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के मलहारा रांगीबांध गांव में आम तोड़ने का विरोध करने पर 63 वर्षीय वृद्धा बचका देवी की हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 10:30 बजे जगदीश यादव की पत्नी बचका देवी अपने 10 वर्षीय पोते बबलू के साथ मसुरिया मौजा के आम बगान में आम की देखभाल कर रही थी. इसी क्रम में कई बच्चे आये व पत्थर से आम तोड़ने लगे.
बचका देवी ने इसका विरोध किया तो बच्चों ने बचका देवी के माथे पर पत्थर से अचानक हमला कर दिया. वृद्धा बच्चों के अभिभावकों से शिकायत करने के लिए जाने लगी. तभी माथे में गंभीर चोट लगने से वृद्धा चिल्लाते हुए गिर पड़ी. गंभीर चोट के कारण घटनास्थल पर ही वृद्धा की मौत हो गयी. दादी पर हमला देख पोता बबलू गांव की ओर भागा व परिजनों को बुलाया. बबलू ने हमला करने वाले सभी बच्चे को भैरवाटांड़ गांव की ओर भागते हुए देखा. पुलिस के अनुसार भागने वाले पांच बच्चों की उम्र 10 से 15 वर्ष तक है.
पांच नामजद समेत 20 अज्ञात पर केस दर्ज
दस वर्षीय बबलू ने पुलिस को बयान दिया कि हमला करने वाले लड़कों में भैरवाटांड़ गांव निवासी हाजी साहब का पोता, चरकू मियां का बेटा, पनटु मियां का बेटा, पेचो मियां का बेटा, हदीश मियां का बेटा समेत 15-20 अज्ञात लड़के थे. मोहनपुर थाना प्रभारी डीएन ठाकुर ने बताया कि बबलू के बयान के अनुसार प्राथमिकी हुई है. पिता के नाम से पहचान कर हमला करने वाले लड़कों को खोज निकाला जायेगा.