Advertisement
सिक्का गिनने की मशीन खरीदेगा बाबा मंदिर प्रशासन
देवघर : बाबा मंदिर में हर दिन चढ़ावे के रूप में हजारों की संख्या में सिक्के आते हैं. इनकी गिनती में मंदिर प्रशासन को काफी परेशानी होती है. वहीं गिनती में देरी होने से मंदिर के पास काफी मात्रा में सिक्के डंप भी हो जाते हैं. इसे बैंक भी एक साथ लेने से मना कर […]
देवघर : बाबा मंदिर में हर दिन चढ़ावे के रूप में हजारों की संख्या में सिक्के आते हैं. इनकी गिनती में मंदिर प्रशासन को काफी परेशानी होती है. वहीं गिनती में देरी होने से मंदिर के पास काफी मात्रा में सिक्के डंप भी हो जाते हैं. इसे बैंक भी एक साथ लेने से मना कर देती है. इससे डंप की संभावना और अधिक बढ़ जाती है. वहीं सिक्कों को गिनने के लिए कई लोगों को बुलाना पड़ता है.
इन समस्याओं को देखते हुए बाबा मंदिर प्रशासन सिक्के गिनने की मशीन खरीदने पर विचार कर रहा है. मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने बताया कि मशीन के लिए आरबीआइ से संपर्क किया गया है, लेकिन देखना है कि मशीन कितनी कारगर होती है. अगर बेहतर हुई, तो मशीन खरीदी जायेगी. कई किस्म की मशीनों के बारे में जानकारी दी गयी है. आरबीआइ ने बताया है कि मंदिर के लिए 18 से 34 हजार तक की मशीन बेहतर तरीके से काम करने के लिए उपयोगी होगी. इस पर विचार जारी है. इसे मेले के दौरान ही खरीद लेने की कोशिश होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement