Advertisement
एनडीआरएफ के जवान ने शिवगंगा में बचायी महिला की जान
देवघर : श्रावणी मेला के लिए ड्यूटी पर लगाये गये एनडीआरएफ के जवान ने शिवगंगा में डूब रही एक महिला को बचाने के लिए बोट से छलांग लगा दी. एनडीआरएफ के जवान ने महिला को सुरक्षित तरीके से पानी से बाहर निकाल लिया. इसके बाद महिला का प्राथमिक उपचार भी किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑन […]
देवघर : श्रावणी मेला के लिए ड्यूटी पर लगाये गये एनडीआरएफ के जवान ने शिवगंगा में डूब रही एक महिला को बचाने के लिए बोट से छलांग लगा दी. एनडीआरएफ के जवान ने महिला को सुरक्षित तरीके से पानी से बाहर निकाल लिया.
इसके बाद महिला का प्राथमिक उपचार भी किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑन ड्यूटी जवान ने एक महिला को डूबते हुए देखा. तत्परता दिखाते हुए एनडीआरएफ के जवान ने बोट से छलांग लगा दी. श्रावणी मेला के दौरान देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम जलार्पण कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रही है.
शिवगंगा पर हमेशा श्रद्धालु की काफी भीड़ रहती है. यहां आये कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर शिवगंगा में जिला प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम की ड्यूटी लगायी गयी है. पूरी टीम तत्परता के साथ लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. यहां नाव की व्यवस्था की भी गयी है. जिसका उपयोग एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement