Advertisement
मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
मधुपुर. : प्रदेश के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने कहा कि मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 जुलाई को देवघर से ऑनलाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि मधुपुर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस योजना की लागत 61 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री श्रावणी मेला के […]
मधुपुर. : प्रदेश के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने कहा कि मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 जुलाई को देवघर से ऑनलाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि मधुपुर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस योजना की लागत 61 करोड़ रुपये है.
मुख्यमंत्री श्रावणी मेला के उदघाटन के लिए देवघर आ रहे हैं. इसी क्रम में देवघर से ही शहरी जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति बहुत बड़ी समस्या थी. खासकर ड्राइजोन इलाके के लिए यह समस्या बड़ी थी. मधुपुर में आज तक घर-घर में पानी नहीं पहुंच रहा था. अब एक-एक परिवार के घरों तक पानी पहुंचेगी.
प्रदेश सरकार विकास कार्य के लिए कृतसंकल्पित है. प्रदेश में विकास के कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मधुपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आइटीआइ, पावर ग्रिड, बस पड़ाव, मार्केट काॅम्प्लेक्स जैसी योजनाएं पहले ही पूरी की गयी है. मंत्री ने कहा कि इसी साल बुढ़ैय जलाशय योजना की निविदा निकाली जायेगी. झारखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है और आने वाले समय में झारखंड की अपनी अलग पहचान कायम होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement