जसीडीह: डीजीपी राजीव कुमार रविवार को छात्र रश्मि व रोशनी के घर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली.
परिजनों ने दोनों छात्रओं के लापता होने से लेकर तालाब में मिली लाश और पुलिस की कार्यशैली व घटना के अनुसंधान में बरती जा रही सुस्ती की जानकारी दी. इस दौरान परिजनों आंसू थम नहीं रहे थे. परिजन हाथ जोड़ रोते हुए अनुरोध कर कहा कि सर.
हमने बेटी खोया है और भविष्य में कोई बेटी न खोये, इसलिए घटना की सही जांच करा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलायें. अब हमें आप पर ही न्याय का भरोसा है. न्याय की आस में डीजीपी के समक्ष परिजनों को गिड़गिड़ाते देख उपस्थित लोगों की भी आंखें छलक उठी.