देवघर: निगम क्षेत्र के एसबी राय रोड निवासी अशोक कुमार साह ने डीसी को आवेदन देकर जजर्र मकान से किरायेदारों को हटाने की मांग की है. यह आवेदन हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में किया है.
श्री साह द्वारा इस संबंध में जनहित याचिका डब्ल्यूपीसी नंबर 7676/11 दाखिल किया था जिसमें 28 अप्रैल 2013 को किरायेदारों से भवन खाली कराने का आदेश स्थानीय प्रशासन को दिया गया है.
इस आदेश के संदर्भ में नगर आयुक्त देवघर नगर निगम ने एसपी देवघर से सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति के लिए अनुरोध किया था, लेकिन सशस्त्र बल की व्यवस्था नहीं कराने से कार्य में प्रगति नहीं हुई है. इधर वर्षा में जजर्र भवन एक अंश अचानक ढह गया है. इससे जान माल नुकसान की संभावना बढ़ गयी है. इस संबंध में त्वरित कार्रवाई की मांग श्री साह ने डीसी से की है.