Advertisement
दोहरे हत्याकांड में विजय मंडल ने किया कोर्ट में सरेंडर, गया जेल
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के चर्चित डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपित विजय कुमार मंडल ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सरेंडर कर दिया. जिसे कोर्ट के आदेश के आलोक में केंद्रीय कारा देवघर भेज दिया गया. पुलिस को इस आरोपित की तलाश थी, लेकिन बहुत ही गोपनीय तरीके से कोर्ट आया व […]
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के चर्चित डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपित विजय कुमार मंडल ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सरेंडर कर दिया. जिसे कोर्ट के आदेश के आलोक में केंद्रीय कारा देवघर भेज दिया गया. पुलिस को इस आरोपित की तलाश थी, लेकिन बहुत ही गोपनीय तरीके से कोर्ट आया व अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाजिर हो गया.
इन पर रमेश हरि व मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. यह मुकदमा रिखिया थाना के महेशमारा गांव निवासी राजू हरि के बयान पर दर्ज हुआ है जिसमें हत्या, हत्या प्रयास समेत आर्म्स एक्ट की धाराएं लगायी गयी है जो गंभीर प्रकृति के हैं. मालूम हो कि रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्कुलर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गोली चलाने की घटना हुई थी.
जिसमें घटनास्थल पर रमेश हरि की मौत हो गयी थी तथा गंभीर रूप से जख्मी दूसरे व्यक्ति मुन्ना सिंह की मौत रांची में इलाज के दौरान हो गयी. केस के आइओ इस आरोपित को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छानबीन कर रहे थे, लेकिन आरोपित ने अचानक सरेंडर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement