Advertisement
हत्या कर शव डिगरिया पहाड़ के समीप फेंका
देवघर : जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर डिगरिया पहाड़ के समीप सड़क किनारे 48 वर्षीय एक अधेड़ की लाश पुलिस ने बरामद की. सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित जसीडीह थाना प्रभारी एसके महतो पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक की लाश […]
देवघर : जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर डिगरिया पहाड़ के समीप सड़क किनारे 48 वर्षीय एक अधेड़ की लाश पुलिस ने बरामद की. सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित जसीडीह थाना प्रभारी एसके महतो पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
मृतक की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक के पॉकेट से नकद 1750 रुपये सहित उसका आधार कार्ड, एक फोटो, एचडीएफसी व एसबीआइ बैंक के दो एटीएम कार्ड मिले हैं. आधार कार्ड पर नाम उत्तम नारायण (पिता अर्जुन सिंह), पता नर्मदा अपार्टमेंट एक्जीविशन रोड पटना लिखा हुआ है.
जसीडीह पुलिस ने एक्जीविशन रोड पटना की पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली तो पता चला कि नर्मदा अपार्टमेंट में उत्तम दो साल पहले रहता था. दो साल पहले ही वहां से डेरा खाली कर वह फतेहपुर थाना क्षेत्र के गौरीचक में शिफ्ट हो गया था. फिलहाल पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है. मृतक के परिजन भी देवघर पहुंचने वाले हैं. समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है कि उत्तम की हत्या कब और कैसे हुई. किसने लाकर शव ठिकाने लगाया, इसका पता जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
मृतक की फुआ देवघर के बैजनाथपुर मुहल्ले में रहती है. सूचना मिलने के बाद उसका भाई भी पटना से आ रहा है. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक की पहचान हाे गयी है और पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement