देवीपुर : देवीपुर में अंतरराज्यीय बाइक गिरोह के पकड़े जाने पर पुलिस को बड़ी राहत मिली है. इस गिरोह से जिले भर में दहशत था. पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे शहर-शहर व गांव-गांव घूमकर दिन में जड़ी-बूटी बेचने का काम करते थे. इस दौरान घरों की अच्छी से रेकी करते थे. रेकी के बाद माकूल माहौल मिलते ही घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं गिरोह के सदस्य बाइक से शहर में छिनतई व झपटमारी की घटना को अंजाम देते थे.
बता दें कि देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलजोरी गांव निवासी सीएसपी संचालक चंदन कुमार लाल के घर पर सात-आठ की संख्या में अपराधियों ने रविवार की रात ढाई बजे सेंधमारी कर नकदी व जेवरात समेत एक लाख लूट ली थी. विरोध करने पर बदमाशों ने उसे साथ मारपीट भी की. दूसरी घटना में 12 तारीख को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने तिलौना मोड़ के पास भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के फील्ड मैनेजर प्रदीप कुमार यादव से 1.37 लाख की छिनतई कर ली थी. पुलिस को आशंका है कि पिछले कुछ महीने में शहर में बुजुर्गों से झपटमारी के अलावा मोबाइल छिनतई की घटनाओं में कहीं न कहीं इस गिरोह की संलिप्तता रही होगी. पूछताछ में जिले में आपराधिक वारदात के कई खुलासे सामने आ सकते हैं.