13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में आरपीएफ व आरपीएसएफ कर रही स्काॅट

नक्सली बंदी को लेकर रेल प्रशासन सतर्क देवघर : रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों व माओवादी की ओर से बुलायी गयी भारत बंद को लेकर अासनसोल डिवीजन क्षेत्र में रेल प्रशासन काफी सतर्क है. जसीडीह से झाझा के बीच का क्षेत्र नक्सल गतिविधियों का रहने के कारण रेल प्रशासन ने सभी स्टेशनों में हाइ अलर्ट […]

नक्सली बंदी को लेकर रेल प्रशासन सतर्क

देवघर : रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों व माओवादी की ओर से बुलायी गयी भारत बंद को लेकर अासनसोल डिवीजन क्षेत्र में रेल प्रशासन काफी सतर्क है. जसीडीह से झाझा के बीच का क्षेत्र नक्सल गतिविधियों का रहने के कारण रेल प्रशासन ने सभी स्टेशनों में हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. कई ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व आरपीएसएफ पुलिस जवानों को स्कॉट में लगाया गया है. संदिग्ध लोगों व वस्तुओं पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. सादे लिबास में भी रेल पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है. जनाधिकार पार्टी व राजद ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर रविवार को भारत में रेल चक्का जाम करने का आह्वान किया था. साथ ही ही माओवादियों ने भी 24 घंटे की बंदी का आह्वान किया था.
यह ट्रेनें चलीं विलंब से : 03511 आसनसोल- पटना एक्सप्रेस जसीडीह में 10:10 से 11:25 तक खड़ी रही. 13006 पंजाब मेल अाठ घंटे विलंब से चली. 12274 दुरंतो सुपर फास्ट 13 घंटे, 12334 विभूति सुपरफास्ट सात घंटे, 13050 अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटा, 12331 हावड़ा-जम्मुतवी हिमगिरि छह घंटा, 13008 तूफान एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें