Advertisement
पैनल लॉयर का प्रशिक्षण आज से
देवघर : सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में पैनल अधिवक्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चार से शुरू होगा. शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिथिलेश प्रसाद करेंगे तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. डालसा के सचिव सचिंद्र बिरूआ ने बताया कि इसकी तैयारी कर ली गयी है. जिसमें 81 पैनल लाॅयर […]
देवघर : सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में पैनल अधिवक्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चार से शुरू होगा. शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिथिलेश प्रसाद करेंगे तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. डालसा के सचिव सचिंद्र बिरूआ ने बताया कि इसकी तैयारी कर ली गयी है.
जिसमें 81 पैनल लाॅयर पूर्व से ही नामित हैं. जिला अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ताओं द्वारा अलग-अलग विषयों पर कानूनी जानकारी दी जायेगी तथा प्रैक्टिस के तौर तरीकों के बारे में बताया जायेगा. प्रशिक्षकों की सूची तैयार कर संबंधित वरीय अधिवक्ताओं को दे दी गयी है.
पैनल लाॅयर के काम: डालसा की ओर से अधिवक्ताओं का एक पैनल पहले से ही बना हुआ है, जिसमें 81 अधिवक्ता शामिल हैं. पैनल अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने की जिम्मेवारी दी जाती है. वैसे कैदी जिसका कोई सहारा नहीं है व केस में फंसा हुआ है, तो डालसा उसे न्याय दिलाने के लिए काम करती है. बंदी के आवेदन आने के बाद सिविल केस हों या क्रिमिनल केस पैनल अधिवक्ता को बंदी के केस के ट्रायल में पक्ष रखने की जिम्मेदारी दी जाती है. इसके लिए डालसा की ओर से अधिकृत पत्र दिया जाता है जो उक्त कैदी का केस नि:शुल्क लड़ते हैं. इस कार्य के लिए डालसा की ओर से पैनल अधिवक्ताओं को निर्धारित फीस का प्रावधान हैं. सेशन केस में छह हजार व मजिस्ट्रेट कोर्ट के ट्रायल में तीन हजार रुपये केस निष्पादन तक दिये जाने के प्रावधान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement