मधुपुर/सोनारायठाढ़ी : पूरे देश में लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है. जनता ने भाजपा को नकार दिया है. यह बातें पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रेसवार्ता में कही. कहा कि मोदी सरकार की उलटी गिनती अब शुरू हो गयी है. जिस तरह 14 सीटों में से भाजपा ने एक सीट जीती है, उससे यह साफ दिखता है कि जनता कितने गुस्से में है.
उपचुनाव के परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब जनता का भरोसा भाजपा पर से उठ चुका है. झारखंड मे यूपीए गठबंधन की जीत ने भाजपा आजसू गठबंधन को धूल चटा दी. मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के संगठन मंत्री ने तो अपनी टीम के साथ पूरी ताकत झोंक दी थी. सरकारी तंत्र का भी इस्तेमाल किया और खूब पैसे बहाये. पेट्रोल-डीजल, गैस सिलिंडर व बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर जनता आये दिन सड़क पर उतर रही है. 2019 में भाजपा का
सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार देश के कई राज्यों में उपचुनाव के परिणाम आने के बाद गोड्डा के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी ने गुरुवार को अपने पैतृक गांव सोनारायठाढ़ी में पत्रकारों को बताया कि देश की जनता अब जुमलेबाजी नहीं चाहती है. भाषण व हिंदू- मुसलमान करने वालों को जनता पहचान चुकी है. देश में जहां-जहां उपचुनाव हुए हैं, भाजपा को जनता ने सबक सिखाने का काम किया है. हार के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री को पद से त्याग पत्र देना चाहिये. मौके पर बुद्धदेव हाजरा, जिप सदस्य आलमगीर अंसारी,नवल चौधरी, कृष्णा मरांडी, पूर्व मुखिया हलीम अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने पटाखा छोड़ कर जतायी खुशी
मधुपुर. स्थानीय गांधी चौक पर गुरुवार को झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के नेतृत्व में सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव में विपक्षी एकता को मिली जीत पर झामुमो व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की. मौके पूर्व मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में विपक्ष की सरकार बननी तय है. उपचुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया. 2019 के चुनाव में गठबंधन की जीत होगी. मोकै पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्याम, झामुमो नगर अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, नप उपाध्यक्ष जिया उल हक, शंभू दास, दिलीप जायसवाल, गुलाम अशरफ, अनिल राव, फैयाज अहमद, मोहम्मद साकिब समेत झामुमो व कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
सारठ प्रतिनििध के अनुसार. गोमियो व सिल्ली में जेएएम की जीत से कार्यकर्ताओं ने सारठ चौक पर जम कर आतिशबाजी कर एक-दूसरे के बीच मिठाई बांटी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन के साथ है. सिल्ली व गोमियो सिर्फ ट्रेलर हैं. आने वाले चुनाव में जेएमएम सभी सीटो पर जीत हासिल करेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बसंत सोरेन, सांसद प्रतिनिधि इश्तिायक मिर्जा, सत्यनारायण भोक्ता, मणि राय, निर्मल शर्मा, मनोज भोक्ता, वीरेंद्र भोक्ता, सुनील सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
मारगोमुंडा प्रतिनििध के अुनुसार. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत शाह के नेतृत्व में सिल्ली व गोमियो विधानसभा में विपक्षी एकता को मिली जीत को लेकर मारगोमुंडा चौक पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया. मौके पर पार्टी कहा कि आने वाले समय में विपक्षी दलों की सरकार बननी तय है. कहा कि जनता भाजपा को सिरे से खारिज कर चुकी है. इस हार से भाजपा को सबक लेनी चाहिए कि अब उनका पतन तय है. मोकै पर जेएमएम प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सोहराब अंसारी, सोहन मूर्मू, मोहम्मद शमीम,,प्रदीप नापित, छोटा कमरुद्दीन, पप्पू यादव, पूरन नापित, सुनील बेसरा समेत अन्य मौजूद थे.
पालोजोरी प्रतिनिधि के अनुसार. सिल्ली व गोमिया में हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों की जीत पर पालोजोरी में भी जश्न मना़ यहां के कार्यकर्ताओं ने जेएमएम की जीत पर हर्ष जताते हुए मिठाई बांटी़ इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सह जेएमएम के वरिष्ठ नेता नरसिंह मुर्मू के साथ मिल कर अपनी खुशियां बांटी़ जेएमएम के किशन झाझरिया, आनंद गोपाल महतो, नसीम अंसारी, अब्दुल रहीम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि आने वाले चुनाव में सारठ विधानसभा से भी उनकी जीत होगी़ इसके लिए वे सभी लोग जी जान जुटे हुए हैं.
2019 के चुनाव में भी होगा भाजपा का सफाया
सोनारायठाढ़ी. देश के कई राज्यों में उपचुनाव के परिणाम आने के बाद गोड्डा के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी ने गुरुवार को अपने पैतृक गांव सोनारायठाढ़ी में पत्रकारों को बताया कि देश की जनता अब जुमलेबाजी नहीं चाहती है. भाषण व हिंदू- मुसलमान करने वालों को जनता पहचान चुकी है. देश में जहां-जहां उपचुनाव हुए हैं, भाजपा को जनता ने सबक सिखाने का काम किया है. पंजाब, बिहार, बंगाल, केरल, झारखंड समेत सभी राज्यों में जनता ने भाजपा को मुहंतोड़ जवाब दिया है. झारखंड के दोनों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत नहीं बल्कि विधान सभा क्षेत्र के जनता की जीत हुई है. हार के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री को पद से त्याग पत्र देना चाहिये. मौके पर भाजपा की सरकार ने देश के किसानों,बेरोजगारों,को ठगने का काम किया है।2019 में महागठबंधन की सरकार बनेगी. मौके पर बुद्धदेव हाजरा, जिप सदस्य आलमगीर अंसारी,नवल चौधरी, कृष्णा मरांडी, पूर्व मुखिया हलीम अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
पूर्व स्पीकर के नेतृत्व में निकला विजय जुलूस, हुई आतिशबाजी
चितरा. जेएमएम की जीत पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाल कर गांधी चौक पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का सफाया हो गया है. कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार मन की बात कहते थे. जनता ने इसे सुनते-सुनते इस बार अपने मन की बात कह दी. वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के बारे में रघुवर दास कहते थे कि गोमियो व सिल्ली ट्रेलर हैं और यह ट्रेलर साबित हुआ. यह बता दिया कि सत्ता का अहंकार बहुत ज्यादा टिकता नहीं है. सत्ता के अहंकार पर सत्य व लोकतंत्र की जीत है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सारे दलों के गठबंधन ने यह जीत हासिल की है. सही में यह ट्रेलर है. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य राम किशोर मंडल, राजेश राय, युगल किशोर राय, संतोष भोक्ता, सचिन राय, मुन्ना सिंह, विमल राय, पूर्व पंसस मानिक यादव, आलेश्वर मुर्मू, दुलाल मंडल, हेमलाल मुर्मू, अजय सिंह, राजकुमार यादव, रवि सिंह, संदीप शेखर, राकेश चौधरी आदि ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. वहीं दूसरी ओर भाकपा नेता पशुपति कोल कोल के नेतृत्व में भी नयी कॉलोनी में एक-दूसरे का मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की गयी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव का जो रिजल्ट आया है, वह गठबंधन का नतीजा है. साथ ही कहा कि अगर 2019 के चुनाव में यह प्रयोग किया जाये, तो भाजपा का सफाया निश्चित है. इस मौके पर जेएमएम के कार्य समिति सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, राम किस्कू, छोटू सोरेन, जगन्नाथ कोल, लखन किस्कू, प्रबंधक संजय सोरेन, यूके लाहा, गौतम कुमार आदि ने खुशी जाहिर की.
उपचुनाव में जेएमएम की जीत 2019 चुनाव का ट्रेलर
पालोजोरी. गोमिया व सिल्ली विधानसभा सीट पर जेएमएम की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व स्पीकर सह जेएमएम के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि यह 2019 का ट्रेलर है़ पूरी फिल्म 2019 में दिखेगी़ यह जीत पार्टी के सिद्धांतों व प्रदेश की जनता की है़ आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश की जनता भाजपा के विकास के खोखले दावों व जुमलों को समझ चुकी है़ जनता को अब मुद्दों से भटका कर बरगलाना भाजपा के लिए संभव नहीं है़ झारखंड की दोनों सीटों पर जेएमएम प्रत्याशी के समर्थन में वोट कर जनता ने जता दिया है कि वे लोग जेएमएम के युवा नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों में एक बार फिर यहां की बागडोर देना चाहती है़