देवघर: देर शाम बिलासी मुहल्ला स्थित बैद्यनाथ टॉकीज(बंद हो चुके) के समीप एक इलेक्ट्रानिक व एक पान व स्टेशनरी दुकान में घुस कर मारपीट करने, समान तोड़ने व पैसा छीनने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना रात्रि लगभग नौ बजे के बीच की है. घटना के बाद इलेक्ट्रानिक आइटमों के दुकानदार संतोष मिश्र व स्टेशनरी दुकानदार राजू बरनवाल ने पुलिस को फोन पर सूचना दी. सूचना पाकर नगर थाना का गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. गश्ती दल के पदाधिकारी ने पीड़ित दुकानदार को थाना पहुंच कर आरोपित राजीव चरण मिश्र उर्फ राजू महराज के खिलाफ लिखित शिकायत देने को कहा. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि आरोपित ने इलेक्ट्रानिक दुकान के शीशे के दरवाजे को चकनाचूर कर दिया. जबकि स्टेशनरी दुकान से कोल्ड ड्रिंक्स का कैरेट उठाकर फेंक देने और दुकान में घुस कर पैसे छीन लेने की बात कही. देर रात पीड़ित दुकानदार नगर थाना पहुंचे और आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत की.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मामला पुराने विवाद का है. दुकानदार व आरोपित व्यक्ति के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. जरूरत पड़ी तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
एनडी राय,
नगर थाना प्रभारी, देवघर