13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमाम ने किया यौन शोषण निकाह के बाद घर से निकाला

पालोजोरी. नाबालिग लड़की से जबरन बनाया संबंध ग्रामीणों ने देखा, तो करा दिया था दोनों का निकाह दहेज में 2 लाख रुपये की मांग करते हुए घर से निकाला दर्ज करायी प्राथमिकी पालोजोरी : धार्मिक शिक्षा देने के नाम पर एक इमाम ने 16 वर्षीय नाबालिग से शारीरिक संबंध बना लिया. लोगों ने जब इमाम […]

पालोजोरी. नाबालिग लड़की से जबरन बनाया संबंध

ग्रामीणों ने देखा, तो करा दिया था दोनों का निकाह
दहेज में 2 लाख रुपये की मांग करते हुए घर से निकाला
दर्ज करायी प्राथमिकी
पालोजोरी : धार्मिक शिक्षा देने के नाम पर एक इमाम ने 16 वर्षीय नाबालिग से शारीरिक संबंध बना लिया. लोगों ने जब इमाम की इस हरकत को देखा तो दोनों का निकाह करा दिया. अब इमाम पर दहेज के लिए घर से निकालने की प्राथमिकी नाबालिग विवाहिता ने दर्ज करायी है. यह मामला पालोजोरी थाना क्षेत्र का है. नाबालिग विवाहिता ने आरोप लगाया कि पथरघटिया गांव का रहने वाला 36 वर्षीय आरोपित उसके गांव के मस्जिद में इमाम था. ग्रामीणों ने उसे रहने के लिए एक कमरा दिया था. जिसमें वह गांव के बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता था. वह भी वहां जाती थी. इस दौरान अक्सर छेड़खानी करने लगा. जानकारी आसपास के लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधि को हुई तो इमाम वहां से भाग गया.
छेड़छाड़ करते लोगों ने पकड़ा, करा दिया निकाह
पीड़िता ने प्राथमिकी में जिक्र किया है कि कि चार अक्तूबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे उसे बुलाया और फिर छेड़छाड़ करने लगा. स्थानीय लोगों ने देख लिया व बैठक कर मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार चार अक्तूबर को उसके साथ निकाह करा दिया. निकाह के बाद वह ससुराल आ गयी. ससुराल में कुछ दिनों तक रहने के बाद उससे दहेज में दो लाख रुपये मांगने लगा. दहेज नहीं लाने पर 10 नवंबर 2017 को सौतन से कहकर उसका खाना बंद करवा दिया और घर से बाहर निकाल दिया. लाचारी में अपने पिता के साथ मायके आ गयी. प्राथमिकी में उसने कहा कि आरोपित जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. जिस कारण वह तनाव में रहती थी.
पंचायती में भी नहीं हुआ कोई फैसला
युवती ने कहा कि कई बार पंचायती की गयी पर कोई फैसला नहीं हुआ. अंत में अपने पिता के साथ थाना आकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पालोजोरी थाना में कांड संख्या 67/18 के तहत डॉरी एक्ट व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें