13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 हजार में ली थी हत्या की सुपारी

देवघर : दुमका जिले के हंसडीहा मुस्लिम टोला निवासी जाहिद अंसारी हत्याकांड में कुंडा पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए लेटवाबरन निवासी ज्ञानी यादव की अवधि पूरी हो गयी. इसके बाद कुंडा पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करा दिया. कोर्ट के आदेश पर उसे पुन: न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया. पुलिस के […]

देवघर : दुमका जिले के हंसडीहा मुस्लिम टोला निवासी जाहिद अंसारी हत्याकांड में कुंडा पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए लेटवाबरन निवासी ज्ञानी यादव की अवधि पूरी हो गयी. इसके बाद कुंडा पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करा दिया. कोर्ट के आदेश पर उसे पुन: न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार जाहिद हत्याकांड का मास्टरमाइंड ज्ञानी ही है. पूछताछ में उसने जानकारी दी कि जाहिद की हत्या की सुपारी 80 हजार रुपये में उनलोगों को मिली थी, जिसमें उसे 16,000 रुपये अग्रिम मिला था. हंसडीहा जाकर जाहिद को साथ लाया और साथ में पिलाने-खिलाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जाहिद की हत्या में अतिक की प्रमुख भूमिका रही है. जाहिद की हत्या में ज्ञानी के अलावे उसके दो साथियों की भी संलिप्तता रही है. घटना के बाद ही देवघर-दुमका मुख्य पथ के समीप आमगाछी में छापेमारी कर अतिक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 26 जनवरी की सुबह में कुंडा थानांतर्गत तपोवन जाने वाली पथ पर गौरा जोरिया के समीप दक्षिण बहियार से पुलिस ने जाहिद की लाश बरामद की थी. घटनास्थल पर चारपहिया गाड़ी के चक्के का निशान पाया गया था. जाहिद के दाहिने कनपट्टी में गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुत्र का आरोप था कि बबलू नाम के व्यक्ति ने उसके पिता को मेला देखने जाने बुलाया था. फुरकान ने कुंडा थाना की पुलिस को बताया था कि हंसडीहा में चौक पर कुछ लोगों ने उसके पिता जाहिद को एक स्कॉरपियो गाड़ी की अगली सीट पर बैठते देखा था. उस गाड़ी में चालक के अलावे पिछले सीट पर दो लोगों को बैठा देखा गया था. घटना के बाद जाहिद का मोबाइल गायब था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें